Ration Card Status – राशन कार्ड लिस्ट 2024, डाउनलोड, राशन कार्ड आवेदन
खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड धारकों को कम कीमतों पर राशन उपलब्ध कराया जाता है। ताकि गरीब परिवार अपना भरण पोषण आसानी से कर सकें। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा आम जनता को दो तरह के राशन कार्ड उपलब्ध कराई जाती है। पहला APL राशन कार्ड और दूसरा BPL राशन कार्ड। APL राशन कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन दिया जाता है। और बीपीएल कार्ड धारकों को 35 किलो फिक्स राशन दिया जाता है।
अगर आपका भी राशन कार्ड बना हुआ है या बनवाने के बारे में सोच रहे है तो इस पेज पर आपको राशन कार्ड से सम्बंधित सभी सूचनाएं जैसे की Ration Card Download, Ration Card Status, Ration Card list, Ration Card Online Apply आदि के बारे में बहुत ही आसान तरीके से बताया गया है
Ration Card Status देखने की प्रक्रिया
राशन कार्ड के लिए अगर हम अप्लाई करते हैं या फिर कभी भी हम अपने राशन कार्ड में करेक्शन करते हैं जैसे की कोई नए सदस्य को जोड़ने के लिए अगर हम रिक्वेस्ट को दर्ज करते हैं तो ये सारे काम करने के बाद हमें राशन कार्ड के करंट स्टेटस का पता नहीं चल पाता है की हमारे राशन कार्ड आवेदन पत्र को अप्रूव किया गया है या नहीं, हालाँकि आवेदन देने के बाद इसे बनकर नागरिकों के पास आने में बेहद समय लगता है, जिसके कारण हमें बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत पड़ती हैl ऐसे में नागरिक आवेदन के बाद यह चाहते हैं, कि वे अपने राशन कार्ड के स्टेटस को चेक कर सके I
Ration Card Status को चेक करने की प्रक्रिया बेहद ही आसान है, जहां पर आप ऑनलाइन ही ये डिटेल्स चेक कर सकते हो किस ऑफिसर के पास में आपकी जो एप्लीकेशन है पेंडिंग है उसको आप चेक कर पाओगे और अगर आप चाहो तो उनकी जो कांटेक्ट डिटेल्स है वो भी आप निकाल सकते हो l आप इसे नीचे दिए गए साधारण से चरणों को पालन करके चेक कर सकते हैं
Step 1: Visit the official UP Ration Card website
सबसे पहले आपको राशन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट fcs.up.gov . इसी पे आना है
-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक – https://nfsa.gov.in/public/frmPublicGetMyRCDetails.aspx पर विजिट करें.
-
- अब आपके सामने My RC Details नामक एक पेज खुलेगा, जहाँ आप मांगी गई जानकारी जैसे – Ration Card Number और कैप्चा अंकित करें.
Step 2: Locate the Ration Card status check option
यहां पर राशन कार्ड की जो करंट स्टेटस है उसको अगर आपको चेक करना है तो उसके लिए आपको इस पोर्टल पर ऊपर ही एक ऑप्शन मिल जाता है “राशन कार्ड आवेदन की स्थिति” तो हमें इसी ऑप्शन पे क्लिक करना हैI
Step 3: Enter your Ration Card details
इस ऑप्शन के जरिए हम अपना राशन कार्ड अगर हमने अप्लाई किया है या फिर उसमें करेक्शन कुछ भी किया है नए सदस्य के जो नेम है अगर हमने ऐड करा है तो अपनी जो एप्लीकेशन है उसका जो करंट स्टेटस है हम इस ऑप्शन के माध्यम से जान सकते हैंI
-
- यहां पर अपना राशन कार्ड की संदर्भ आईडी को दर्ज करना होता है जो की आप राशन कार्ड के लिए अप्लाई करते समय या फिर करेक्शन करते समय आपको दी जाती हैI यदि आपने अपने राशनकार्ड में कोई करेक्शन करवाया है और उसका स्टेटस जानना है तो सीधे आप अपना राशन कार्ड नंबर यहां पर दर्ज करके अपनी डिटेल्स चेक कर सकते हो I
-
- इस के बाद नीचे दूसरे विकल्प में कैप्चा कोड को दर्ज करना होता है I
-
- इसके बाद नीचे दिए गए “आवेदन स्थिति हेतु ओटीपी प्राप्त करें” इसऑप्शन पे क्लिक करना हैI
Step 4: Verification code
राशन कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक वन टाइम पासवर्ड आपको प्राप्त होगा जिसको आपको यहां पर दर्ज करना है और वेरीफाई ओटीपी के विकल्प पे आपको क्लिक करना हैI
Step 5: Viewing your Ration Card status
OTP दर्ज करते ही आपके राशन कार्ड की कंप्लीट इंफॉर्मेशन यहां पर आप देख पाएंगे I जैसे की अगर आपने अपने राशन कार्ड में कोई भी करेक्शन किया है या परिवार के सदस्यों के नामों को जोड़ा है वो सब जानकारी इस पेज पर मिल जाएगी
आपके राशन कार्ड आवेदन पत्र का करंट स्टेटस क्या है और किस अधिकारी के स्तर पर लंबित है इस सन्दर्भ में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है I
आपकी राशन कार्ड की एप्लीकेशन अप्रूव होने के बाद आप उसकी आप डिजिटल कॉपी को Ration Card Downloading Process लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो I
यह वेबसाईट राशन कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाईट नहीं है और ना ही इसका किसी सरकारी विभाग, या अधिकारी से किसी प्रकार का कोई संबंध या लेना देना है। यह वेबसाईट बस राशन कार्ड स्टेटस, डाउनलोड, राशन कार्ड लिस्ट देखने, राशन कार्ड के आवेदन करने की जानकारी प्रदान करने के लिए बनाई गयी हैI के बारे में जानकारी देने के लिए बनायी गई है।